AdministrationLife StyleState

8 वर्ष से एप्रोच पथ नहीं बनने से ग्रामीणों ने अपना श्रमदान देकर अप्रोच पथ निर्माण कार्य शुरू किया – धमदाहा / पूर्णिया |

संतोष कुमार |

धमदाहा / पुर्णियाॅ : धमदाहा प्रखंड अन्तर्गत धमदाहा रूकतापुर के नाम मशहूर पुल का निर्माण विगत 08 वर्ष हुई थी निर्माण के बाद से अपने उद्धारक का वाटजोह रहा था। शुक्रवार को धमदाहाधाट,हथिया दियरा गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण ने ऐप्रोच पथ निर्माण कार्य करने लगे। ग्रामीणों ने अपना श्रमदान देकर रुक्तापुर पुल का एप्रोच पथ निर्माण कार्य करने में पूर्ण सहयोग में राजेश सिंह, रमेश सिंह, जगन्नाथ ठाकुर, मुसहरु महतो, लक्ष्मण हेम्ब्रम,विनोद हाॅसदा, निखिल मुनी, लाल बहादुर ठाकुर, मुसहरु महतो ,कौशल सिंह रणधीर सिंह, केवल राम ,छागुरी पासवान, संजय पासवान, मदन महतो, घेघो पासवान,सहित दर्जनों के संख्या ग्रामीणों मिलकर ऐप्रोच पथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा इस पुल का 3:50 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद से आज तक पुल में ऐप्रोच पथ नहीं बन पाने के कारण हथिया दियरा, डुमरिया,नासिकटोला,सहित जाने में सैकड़ो परिवारों के लोगो कठिनाई का सामना करना पडता था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद धमदाहा घाट से हथियाधीरा गडियाला हथिया दिया राजघाट केरल निपानिया मुगलिया परिंदा जाने में आवागमन करने में काफी सुविधा एवं नजदीकी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button