
सहजाद अहमद |
बांदा : यूपी के बाँदा से एक बेरहम शराबी बाप द्वारा अपनी ही दूधमुही बेटी का गला घोट कर हत्या करने का मामला सामने आया है l शराब के नशे में हैवान बन चुके कलयुगी बाप ने पहले अपनी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और जब 6 माह की बच्ची शोर सुनकर रोने लगी तो उसका भी गला घोंट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तो वहीं पुलिस की टीमों ने तत्काल घेराबंदी कर फरार होने की कोशिश कर रहे हत्यारे बाप को भी हिरासत में ले लिया है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में हड़कंप का माहौल है।
बेरहमी की इंतेहा करने वाली यह वारदात बाँदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव पिपरवा डेरा से सामने आई है जहां के निवासी शिवबरन निषाद ने न सिर्फ अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर जान लेने की कोशिश की बल्कि जमीन में लेटी रो रही अपनी छह माह की बेटी का भी गला घोट दिया। वारदात को अंजाम देकर बेरहम बाप शिवबरन मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रामकली को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने 6 माह की बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l हत्यारे की घायल पत्नी रामकली के मुताबिक शिवबरन शराब पीकर घर लौटा था और बिना किसी बात पर उसके साथ मारपीट करने लगा और कुल्हाड़ी से उसके सर में वार कर दिए जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गई और 6 माह की बच्ची जो शोर सुनकर रोने लगी थी बेरहम शिवबरन ने उसका भी गला घोटकर हत्या कर दी।
वही इस वारदात की सूचना ग्रामीणों से मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल रामकली को जिला अस्पताल भेजा और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ने तत्काल कई टीम में लगाकर हत्यारे शिवबरन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सीओ बबेरू, सौरभ सिंह का कहना है कि आरोपी शराबी पिता को गिरफ्तार किया गया है, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है आरोपी के खिलाफ प्रभावी पैरवी करते हुए न्यायालय से सख्त सजा दिलवाई जाएगी।