जाम के झाम से कराह रहा पकरीबरावां बाजार – नवादा |
एम्बुलेंस का सायरन भी नहीं हटा पा रहा जाम

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में यूं तो जाम आम है, लेकिन पकरीबरावां बाजार में लग रहा जाम का झाम से हर कोई परेशान है। यहां तक कि एम्बुलेंस तक का सायरन लोगों को समझ में नहीं आ रहा है।
मकरसंक्रांति का त्योहार हो और बाजार जाम न हो? भला ऐसा कैसे हो सकता है। सो जिले के लगभग सभी बाजारों में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पकरीबरावां बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़ से ऐसा जाम हुआ कि मरीज को लेकर जा रहे एम्बुलेंस चालक को घंटों सायरन बजाने के बावजूद रास्ता मिलने का इंतजार करना पड़ा। शेष वाहनों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना सो अलग।
हां! अगर किसी को परेशानी नहीं हुई तो पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को। जाम रहे या न रहे उन्हें इससे क्या? उन्हें तो बस अपनी वसूली से मतलब है। ऐसे में हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।