AdministrationState
आजादी के बाद बिहार में ऐसा पहली बार एक सरकारी कार्यालय देखनो को मिला है जो साल भर में दो दिन ही खुलता है – धमदाहा / पूर्णिया ।
बो भी झण्डात्तोलन से आधा घंटा पहले

संतोष ।
आजादी के बाद बिहार में ऐसा पहली बार एक सरकारी कार्यालय देखनो को मिला है जो साल भर में दो दिन ही खुलता है बह भी झण्डात्तोलन से आधा घंटे पहले झण्डात्तोलन के आधे घंटे बाद बंद हो जाता है। इस बात की जानकारी किसी व्यक्ति को मालूम नहीं है। लेकिन आज जब हमलोग कुछ पत्रकार बंधु मिलकर जब इस बारे में जानकारी किया तो पता चला कि ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा का यह कार्यालय है जो 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के दिन झंडात्तोलन के लिए खोला जाता है। इसके बाद यह कार्यालय कहां चला जाता है ,इस बात की जानकारी ना तो अधिकारी को पता है ना ही धमदाहा के जनता को विकास की गंगा के बारे में पता है ।
इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है ।