CrimeState

मोहन बिगहा से स्कॉर्पियो चोरी के मामले में चार अंतरजिला चोर गिरफ्तार – नवादा |

चोरी में प्रयोग किए गए कार समेत उपकरण जब्त

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के पकरीबरावां पुलिस ने कडी़ मशक्कत के बाद चार अंतरजिला वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त तथ्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर 2024 की रात्रि अज्ञात चोरों ने मोहन बिगहा गांव निवासी विनोद चौहान की स्कॉर्पियो को चुरा लिया था, जिसके बाद विनोद चौहान के द्वारा पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों के संदर्भ में बताया कि गिरफ्तार चोर अंतरजिला गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो एक पेशेवर अपराधी है।
गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के महुआ थाना के पल्लू राय के पुत्र रमेश कुमार, राजेंद्र पासवान के पुत्र ओम प्रकाश पासवान, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के लगनदेव यादव के पुत्र बीरेंद्र कुमार तथा कुढ़नी के ही सुरेश यादव के पुत्र सुमन कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधी हैं पेशेवर:- गिरफ्तार चारों अपराधियों के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सभी अंतरजिला चोर गिरोह के मुख्य सदस्य हैं। गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग शराब आदि की सप्लाई बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में करते हैं। 6 दिसंबर को शराब सप्लाई कर वापस लौटने के दौरान स्कॉर्पियो वाहन को चुरा लिया और एक कबाड़ी दुकान में बेच दिया। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया की ऐसे कई घटना को अंजाम दे चुका है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई सामान किए जब्त किया है। गिरफ्तार चारो अंतर्जिला चोर के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन,चोरी में प्रयुक्त किए गए क्रेटा कार संख्या बीआर 01 ई भी 4516 समेत लॉक तोड़ने की मशीन को जब्त किया है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों का अपराधिक इतिहास रहा है। न्यायालय के से विशेष पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। कबाड़ी दुकानदार का सत्यापन किया जा चुका है । जल्द ही कबाड़ी दुकानदार की गिरफ्तारी कर वाहन को बरामद किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button