CrimeState

मारपीट में जख्मी व्यक्ति की पटना में ईलाज के क्रम में मौत, तीन गिरफ्तार – नवादा |

चपरी गांव में हुई थी मारपीट की घटना

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला. थाना क्षेत्र के चपरी गांव में बीते दिनों हुई मारपीट में जख्मी व्यक्ति की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान पटना में हो गयी। मृतक की पहचान चपरी गांव निवासी नरेश प्रसाद के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया कि चपरी गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान नरेश प्रसाद घायल हो गया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।हालत बिगड़ने के बाद घायल नरेश प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर किया था। पटना में मंगलवार को इलाज के दौरान नरेश प्रसाद की मौत हो गयी।
मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का मुख्य फरार आरोपित विजय प्रसाद की गिरफ्तारी को ले थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित झारखंड राज्य के कोडरमा और तिलैया में सघन छापेमारी की गयी। पुलिस की लगातार दबिश से परेशान विजय प्रसाद मंगलवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शेष फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को ले पुलिस छापेमारी कर रही है।
नरेश प्रसाद की मौत की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मो साहबउद्दीन, उपसरपंच प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, पूर्व सरपंच पप्पु कुमार, समाजसेवी संजय यादव बबुआ, रजौली प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव, सुरेंद्र यादव चपरी गांव पहुंच शोक संतप्त परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button