रवि रंजन ।
तेल्हाड़ा थाना छेत्र के कुकुरबर निवासी कृष्ण कुमार की बिजली का करंट लगने से मौत ही गई ।
परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार खेत मे पटवन के लिये गए थे जिसमे मोटर में करंट नही आ रहा था जिसकारण पास के ट्रांसफर्मर के पास गए लोगो ने लाइन बनाने के लिये लाइन को काटा जिसके बाद जैसे ही पोल को छुआ उसमे लाइन काटने के बाद भी करंट आ रहा था जिसके चपेट में आने से कृष्ण कुमार बही गिर गए जिसके बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिये एकंगरसराय अस्पताल ले गया जहाँ डॉ ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पॉलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज आगे की कारवाई में जुटी है ।
प्रिजकन ने यह भी बताया कि ट्रांसफॉर्मर से पोल में करंट आ रहा है जिसकी शिकायत 6 माह पहले से बिजली बिभाग को दी गयी है और अब तक ठीक नही किया गया जिस कारण करंट लगने से मौत हो गई ।