CrimeState

युवक को चाकू मार किया जख्मी – नालंदा ।

रवि रंजन ।

बिहार शरीफ : बिहार शरीफ के भैंसासुर निवासी जितेंद्र कुमार को बदमाशो ने ग़ढ़पर यादव छात्रावास के समीप चाकू मार जख्मी कर दिया जिनके कारण बही पर जख्मी हो गिर गया , जिसकी सूचना स्थानीय 112 पुलिस को दी गई , सूचना पाकर 112 की police घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button