AdministrationLife StyleState
अस्पताल में जी एनएम,एएनएम के द्वारा कर रहे हैं दुर्व्यवहार को लेकर मंत्री मंगल पांडेय को गेट पर रोक कर 10 मिनट तक जमकर नारेबाजी की – पूर्णिया ।

संतोष कुमार ।
आशा कार्यकर्ताओ नें अपनी मांग एवं अस्पताल में जी एनएम,एएनएम के द्वारा कर रहे हैं दुर्व्यवहार को लेकर मंत्री को गेट पर रोक कर 10 मिनट तक जमकर नारेबाजी करती रही । स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे ने आशा कार्यकर्ताओं की बात ध्यानपूर्वक सुना एवं उनकी मांग को उन्होंने स्वीकार किया साथ ही अस्पताल में प्रसव कराने लिए आती है एएनएम जीएनएम के द्वारा दुर्व्यवहार करती है रात्रिकालीन में आशा को अस्पताल में ठहराव के उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा उन्होंने डीजीएम उपस्थित सिविल सर्जन को सख्त हिदायत दिए उन्होंने कहा इस तरह की मनमानी आशा कार्यकर्ताओं के साथ किया जाता है बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कर्मी के ऊपर कार्रवाई करें।