CrimeLife StyleState
सड़क दुर्घटना में 2 युवक बुरी तरह जख्मी , जाने क्या हुआ – नालंदा ।
रवि रंजन ।
बिहार शरीफ से अपने घर बाइक पर सवार हो 2 युवक जा रहे थे अचानक डिवाइडर से टकराकर गिर पड़े जिसमे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए ।
घटना के बारे में परिजन ने बताया कि दीपनगर थाना छेत्र के नवीनगर निवासी नीतीश कुमार तथा दीपनगर निवासी सतेंद्र कुमार मोटरसाईकल से अपने घर दीपनगर जा रहे थे इसी बीच मोटरसाईकिल राणा बीघा के समीप डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण दोनों गिर गए जिसकी सूचना स्थानीय 112 पुलिस को दी गई , सूचना पाकर 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर उसे इलाज़ के लिये सदर अस्पताल लाया । डॉ ने जांच के बाद सतेंद्र कुमार की नाजुक स्थिति देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया जबकि दूसरा युवक नीतीश कुमार का इलाज चल रहा है ।