रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नक्सल प्रभावित मेसकौर प्रखंड मुख्यालय के मेसकौर बस स्टैंड के पास रोहित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चिंगारी देखकर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक रोहित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सुबह-सुबह फोन कर बताया गया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। यह बात सुनते ही तुरंत अपने दुकान में पहुंचे। शटर उठाया तो आग की चिंगारी पर नजर पड़ी। आग में सारा सामान जल रहा था।
स्थानीय लोगों ने मदद किया और फिर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण इस तरह की घटना घटी । दुकानदार ने बताया कि शनिवार को 8:00 बजे रात में दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह में जब फोन आया तो देखा की दुकान से काफी धुआं निकल रहा था। जब दुकान खोले तो दुकान में रखा सारा सामान आग की चिंगारी में जल रहा था।