PoliticalState

अडानी की गिरफ्तारी की लो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में अडानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम प्रजातंत्र चौक पर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिं के दिशा निर्देश पर अडानी की गिरफ्तार की मांग‌ को ले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।कार्यकर्म में श्री सिंह ने कहा अडाणी का सारा वित्तीय साम्राज्य मोदी सरकार और बैंकों की सेटिंगबाजी के साथ साथ स्टोक एक्सचेंज में फर्जीवाड़े पर टिका है।
यही कारण है कि जैसे ही अडाणी के शेयर का भाव गिरता है कोई ना कोई खरीदार उसे खरीद कर संभाल लेता है।
अडाणी का ना कोई ब्रांड है ना उनका जनता को सीधे सप्लाई करने वाले उत्पादन । ले देकर वुल्मर कंपनी खरीदने के कारण उनका एक मात्र ब्रांड “फार्च्यून” है जो खाद्य तेल से संबंधित है।
इसके अतिरिक्त अडाणी , मोदी सरकार से सेटिंग करके पोर्ट खरीदेगा , एयरपोर्ट खरीदेगा , कोयला खरीद कर सरकारी बिजली कंपनियों को देगा , बिजली बना कर सरकारी वितरण कंपनियों को देगा , तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर के काम का ठेका सरकार से लेकर किसी कंपनी को बेच देगा।
जिस दिन मोदी सरकार गिरी अडाणी-मोदी का खेल खत्म।
जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस बात पर जोर दिया कि जब अन्य देश अडानी के सच को सामने रखा है उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है तो हमारे भारत में क्यों नहीं? अडानी का काला चिट्ठा देशभर के सामने आना चाहिए इसकी मांग केंद्र सरकार से करते हैं।
कार्यक्रम के बाद जिला अध्यक्ष सतीश कुमार और मंटन सिंह ने अपने साथियों के साथ पटना में होने वाले संविधान संविधान दिवस को सफल बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया और बढ़-चढ़कर पटना कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश जारी किया। कार्यक्रम में पुर्व कार्यकरी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,प्रोफेसर अंजनी कुमार पप्पू ,महेंदर शर्मा, एजाज अली मुन्ना ,अरुण कुमार, राकेश कुमार पासवान, रामाशीष कुमार, मोहम्मद इमरान खान, आशिया खातून, गायत्री देवी ,राम रतन गिरी रजौली प्रखंड अध्यक्ष ,राकेश कुमार, शमा परवीन महिला जिला अध्यक्ष ,नाजिया हसन, शबाना खातून ,समसुद्दीन ,संजय कुमार, कुणाल कुमार ,बबलू कुमार, आनंद शंकर ,कांत ,ड्रोन प्रसाद नगर अध्यक्ष वारिसलीगंज, मनोज यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button