रवीन्द्र नाथ भैया |
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी। हादसा हिसुआ थाना क्षेत्र के टीएस कॉलेज के पास की बताई जाती है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई । स्थानीय लोग जबतक घटनास्थल पर पहुंचते घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।
मृतक की पहचान हिसुआ गढ़ पर मोहल्ले के स्वर्गीय विनोद सिंह का पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर हिसुआ थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।