मगही रत्न से सम्मानित हुये केन्द्रीय मंत्री जितन राम मांझी – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
मगही मगध नागरिक संघ ने केन्द्रीय मंत्री सह मगही के ब्रांड एम्बेसडर जितन राम मांझी को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कुमार सिंह ने शनिवार को उनके पैतृक गांव महकार पहुंचकर मगही रत्न से सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद केंद्रीय मंत्री मांझी ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि इस सम्मान के लिये मगही मगध नागरिक संघ के सभी सदस्यों को खासकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस बाबू को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। मगही भाषा मेरी मातृभाषा है, मैं इसे हमेशा विभिन्न कार्यक्रमों में धारावाहिक बोलता हूं, जिससे मेरा मान और बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हम तो कहेंगे कि सभी को अपनी मातृभाषा बोलने में लजाना नहीं चाहिए। मैं तो मगही को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिये बिहार विधानसभा में भी रखा, उस समय तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा आपकी मगही मिठ्ठी भाषा है, बहुत जल्द संसद में भी मगही गुंजेगी। इसके लिये मैं पूरी कोशिश करुंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में बात करुंगा और जरूरत पड़ी तो पारस बाबू के साथ एक प्रतिनिधि मंडल लेकर प्रधानमंत्री से मिलकर बात रखुंगा कि मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिये जो भी करना होगा मैं जरूर करुंगा।
श्री सिंह ने कहा कि मंत्री श्री मांझी को मगही रत्न सम्मान सितंबर में कोलकोत्ता में राष्ट्रीय सम्मेलन में ही देने का प्रस्ताव लिया था, लेकिन किसी कारण से सम्मेलन में मत्री नहीं पहुंच सके। मौके पर पंकज कुमार सिंह तथा गणेश प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।