CrimeState

किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, चप्पल-जूते व लात-घुसे चले, पुलिस देखती रही तमाशा”- उत्तर प्रदेश ।

बाँदा में लिंग परिवर्तन के मामले में एसपी से शिकायत करने पहुँचे किन्नर

सहजाद अहमद ।

बांदा : यूपी के बाँदा में लिंग परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है जहां आज लिंग परिवर्तन के मामले को लेकर पीड़ित एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे थे, वही किन्नरो के दूसरे पक्ष के लोग पहुंचकर एसपी कार्यालय में ही मारपीट, लात-घूसे, जूते-चप्पल आपस में चलाते हुए नजर आए हैं । फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत किया गया । वहीं एसपी कार्यालय में सीओ अतर्रा के पहुंचने के उपरांत मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यूट्रल जेंडर में परिवर्तन किए हुए पीड़ित पक्षों की दी गई तहरीर को लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं ।

बतादें की जनपद बाँदा में पिछले कई सालों से किन्नर गैंग का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है, यहां लालच और आतंक के बल पर अभी तक तकरीबन एक दर्जन युवकों को जबरन किन्नर बनाया जा चुका है ।इसका खुलासा तब हुआ जब किन्नर गैंग के आतंक का एक वीडियो वायरल हुआ और जबरन किन्नर बनाए गए युवकों ने किन्नर गैंग से बगावत करते हुए इस अपराधिक गैंग का खुलासा किया l इसके बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से हरकत पर आ गया और आज जब पीड़ित किन्नर आने किन्नर साथियों के साथ अपनी फरियाद और आप बीती सुनाने एसपी कार्यालय पहुँचा तो आरोपी किन्नर गैंग के दर्जनों सदस्य एसपी ऑफिस पहुंचे गए और पीड़ितों की एसपी ऑफिस में पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई भी की और एसपी ऑफिस में नंगनाच किया था जिसे पुलिस भी बेबसों की तरह मूकदर्शक बनी देखती रही l

इस गैंग के बारे में पीड़ित लैंगिक परिवर्तित लोगों ने सारी दास्तां मीडिया को बताई है जिसमें सरगना से लेकर छोटी कड़ी के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई l फिलहाल किए गए लिंग परिवर्तन के पीड़ित पक्षों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अतर्रा सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है । पुलिस ने मीडिया को जारी प्रेस नोट में कहा है कि इस गैंग के सभी काले कारनामों का पर्दाफाश किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button