रवि रंजन ।
गिरियक : बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा 12 जनवरी को बिहार बंद का आवाहन किया गया है। इसी को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 12 जनवरी को बिहार बंद में साथ देने की अपील की। उन्होंने महागठबंधन से जुड़े माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और राजद के नेताओं से इस बिहार बंद में एक साथ आने का आग्रह किया। प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 25000 के मुचलके पर प्रशांत किशोर ने बेल लिया और बिना जेल गए नाटक करना शुरू कर दिया। प्रशांत किशोर ने बच्चों की आंदोलन को बेचने की तैयारी में है। प्रशांत किशोर आंदोलन करने के दर से अस्पताल में भर्ती होने का नाटक कर रहे हैं।
उन्होंने बच्चों के साथ राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। दल बादल की राजनीति पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह पूरा खेल बीजेपी का रचाया हुआ है बीजेपी नीतीश कुमार को पूरी तरह से फिनिश करने में लगी हुई है। राजद के कुछ नेता भाजपा के साथ मिले हुए हैं। वही दिल्ली मे होने वाले चुनाव के सवाल को लेकर पप्पू यादव ने कहा की दिल्ली कांग्रेस का तरफ देख रही है। आम आदमी पार्टी के जितने भी नेता कॉमन मेन बनकर सेवा करने की बात की थी। वह सभी वीआईपी हो गए। बिहार में हुए एनकाउंटर पर पप्पू यादव ने कहा कि एनकाउंटर में क्रिमिनल मरना जरूरी है। उन्होंने डीजी से आग्रह किया कि बिहार में पॉलिटिकल माफियाओ का एनकाउंटर कब होगा।जिनका संबंध पॉलिटिकल नेताओं से है।
बाइट – पप्पू यादव , पूर्णिया सांसद ।