CrimeState

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले की हिसुआ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया। दोनों कहीं लूट की योजना बना रहे थे। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बताया जाता है कि आसूचना संकलन व विधि व्यवस्था ड्यूटी में निकले प्रभारी को गोपनीय सूचना मिली कि दो लड़का हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गया- नवादा मुख्य मार्ग पर चोरी व छिनतई करने की नियत से संदिग्ध हालत में एक बाइक के साथ घूम रहा है।
सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या 708/24 दिनांक 23/11/24 धारा 317(4)/317(5)/336(3)/11(2) BNS 2023 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इनके विरुद्ध पूर्व में भी हिसुआ थाना में आर्म्स एक्ट,लूटपाट बाइक चोरी जैसे कांडों में आपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें 1. हिसुआ थाना कांड सं0 15/18 दिनांक 12.09.18 धारा 394/34 भा०द०वि० 2. हिसुआ थाना कांड सं0 365/18 दिनांक 26.12.18 धारा 461/379/411/34 भा०द०वि० 3. हिसुआ थाना कांड सं0 172/20 दिनांक 07.06.20 धारा 341/323/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आम्स एक्ट। गिरफ्तार की पहचान 1. गौरव कुमार उम्र 22 • वर्ष पिता जय कुमार सा० बड़ही बिगहा थाना हिसुआ 2. पवन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता दिनेश यादव सा० बंडाचक थाना नरहट जिला (नवादा) के रूप में की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button