रवीन्द्र नाथ भैया |
बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के सभी चारों प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहरा महागठबंधन का सुपड़ा साफ कर दिया। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
इसके साथ ही जीत के लिए चारों विधानसभा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।
गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में जदयू नेता सह पूर्व राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य जिन्हें जदयू ने बेलागंज विधानसभा चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी थी ने जीत पर समर्थकों के साथ जमकर जश्न मनाया।
बता दें अफरोजा खातुन ने बेलागंज में जमकर पसीना बहाया तथा अल्पसंख्यक मतदाताओं को जदयू के पक्ष में लाने में सफल रही। यही कारण रहा वर्षों – वर्षों से राजद का गढ़ माने जाने वाले बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी ने जीत का स्वाद चखा।
विधायक मनोरमा देवी ने जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश व अफरोजा खातुन को मोबाइल पर आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास व अफरोजा खातुन की कड़ी मेहनत ने असंभव माने जानेवाले को संभव कर दिखाया।