Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

:घमदाहा नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में लिए गए प्रस्ताव को लिखित आवेदन देकर किया वहिष्कार – धमदाहा / पुर्णियाॅ |

संतोष कुमार |

पुर्णियाॅ : धमदाहा नगर पंचायत की सम्मान बोर्ड में लिए गये प्रस्ताव का वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक को लिखित आवेदन देकर बहिष्कार किया है ।
मंगलवार को धमदाहा नगर पंचायत स्थित सभागार कक्ष में मुख्य पार्षद रानी देवी की अध्यक्षता में सम्मान बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में वार्ड पार्षदों ने कहा कि हम लोगों से पहले हस्ताक्षर करवाया गया है उनमें से कई वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षर ना सिर्फ फर्जी तरीके से करवाया गया है बल्कि उनके हस्ताक्षर के बाद प्रस्ताव लिया जाता है जो सरासर अनैतिक कार्य है जबकि नियमित निर्माण एवं योजना से संबंधित प्रस्ताव को सामान बोर्ड की बैठक में पढ़ सुनकर एवं समझ कर सभी वार्ड परिषदों को संतुष्ट किया जाना है तत्पश्चात ही वार्ड पार्षदों की हस्ताक्षर करवाना न्याय संगत है परंतु खेद पूर्वक करना है पड रहा है कि पूर्व में सम्मान बोर्ड की बैठक में जितनी बार हस्ताक्षर करवाया गया है उन सभी का दुरुपयोग करते हुए योजना का प्रस्ताव लिया गया है जो हस्ताक्षर करने वाले वार्ड पार्षदों की जानकारी में नहीं रहता है इस फर्जीवाड़ा के कारण हम सभी वार्ड परिषदों को योजना का क्रियान्वयन तथा उनकी गुणवत्ता को लेकर हमेशा असन्तुष्ट रही है पूछे जाने पर कभी भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है और ना ही ऐसे मामलों को संज्ञा में लिया जाता है। मंगलवार 7 जनवरी 25 को आहुत इस बैठक में जो हस्ताक्षर वार्ड परिषदों से करवाया जा रहा है या करवाया गया है संभावना है कि इस बार भी वार्ड परिषदों के हस्ताक्षर का फर्जीवाड़ा करवाया जाएगा। इसलिए हम सभी वार्ड पार्षदों ने लिखित आवेदन देकर सामान बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हैं प्रस्ताव पर किसी भी प्रकार की लिखित कार्रवाई नहीं होती है तथा हम लोगों को जवाब से संतुष्ट नहीं कराया जाता है। सामान बोर्ड की बैठक के लिए निर्णय का विरोध करते हैं। विरोध करने वाले में मोहम्मद शमसुद्दीन, बुजिया देवी, पूनम देवी, बेबी देवी, सोनम कुमारी, रंजू देवी ,चंदा देवी ,उर्मिला देवी, कल्पना देवी, अन्नू कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह, ननकी देवी, संजय कुमार, सरहतूने तालामय देवी, सहित वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर कर आवेदन दिया है। नगर पंचायत कार्यपालक दिव्या मिश्रा ने बताया कि कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा लिखित आवेदन सामान बोर्ड की बैठक में लिए गए हस्ताक्षर का स्थगित करने के लिए दिया गया है लेकिन कुछ पार्षदों के द्वारा सम्मान बोर्ड की बैठक में उपस्थित थे और हस्ताक्षर किए हैं उन सभी परिषदों को बुलाकर इस संबंध बातचीत की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!