मांग को लेकर धमदाहा नगर पंचायत के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर – धमदाहा /पुर्णियाॅ |
संतोष कुमार |
धमदाहा /पुर्णियाॅ : धमदाहा नगर पंचायत के सफाई कर्मी ने अपनी मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सफाई कर्मी मनोज कुमार मेहत्तर ने बताया की 308 रुपैया प्रतिदिन के दर भुगतान करना है लेकिन संवेदक के द्वारा चार रविवार को काटकर हमलोगो को 26 दिन भुगतान किया जाता है उसमें भी तीन-चार हाजरी काटकर किसी माह छ:हजार किसी सात हजार रुपए मेरे खाता भेज दिया जाता संवेदक और सुपरवाइजर से तंग आकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा वर्तमान में आए सफाई कर्मचारी को 412 रुपया प्रतिदिन के दर से भुगतान करने का आदेश है,लेकिन कार्यालय एवं संवेदक के मिली भगत से हमलोगों को 308 रुपैया प्रतिदिन के हिसाब से 26 दिन का भुगतान किया जाता जिसमें भी तीन चार हाजिरी काट लिया जाता है जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। नगर पंचायत कार्यपालक दिव्या मिश्रा ने बताया कि जानकारी में हड़ताल का मामला आया है संवेदक से बात-चीत की जा रही है ।