AdministrationLife StyleState

अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में चिकित्सक व नर्सो के प्रदर्शन से संतुष्ट कायाकल्प टीम डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा – धमदाहाव / पूर्णिया |

संतोष कुमार |

धमदाहाव / पूर्णिया : कायाकल्प कार्यक्रम अन्तर्गत धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में पियर एसेसमेंट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवर को धमदहा अनुमंडलीय अस्पताल में दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं में कर्मियों को पुरा करते हुऎ बेहतर चिकित्सा व्यवस्था लागू करने के लिए कायाकल्प कार्यक्रम के तहत भौतिक सत्यपन किया गया। इसके लिए चार सदस्य टीम ने डाक्टर नमित कुमार, डाक्टर तौसीफ कमर पिरामल हेल्थ सोसाइटी स्वास्थ्य विभाग पटना के द्वारा धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का भ्रमण किया गया है। अस्पताल को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए बेहतर साफ सफाई का निर्देश दिया है टीम ने चिकित्सकीय और नर्सिंग टीम के बेहतर प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया है। जिला सलाहकर गुणवत्ता याकिन पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया की कायाकल्प अन्तर्गत धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की व्यवस्था की जांच-पड़ताल की गई है टीम ने निरीक्षण के बाद 70% फीसद अंक हसिल होने के बाद राज्यस्तरीय टीम निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचेगी टीम को उम्मीद है की धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल बेहतर कार्य किया है। यहां जल्द ही राज्यस्तरीय
टीम एसेसमेंट के लिए पहुंचेगी 70 फीसद अंक हसिल होने के बाद अस्पताल को कायाकल्प प्रमण पत्र मिलेगा धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया की अनुमंडलीय अस्पताल पीछले एक वर्षों में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसको सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। अन्य
अस्पतालों की तुलना में यहां सर्जरी की स्थिति बेहतर की गई है डेडीकेटेड सर्जन के करण सर्जरी की स्थिति अच्छी हुई है और बेहतर हो इसका प्रयासरत है। मौक पर डॉक्टर संन्धिया कुमारी युनिसेफ अनुमंडल अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार, सर्जन डॉक्टर बागेश्वर कुमार, डॉक्टर मुस्ताक आलम, डाक्टर दिनेश कुमार ,डॉक्टर नेहा भारती,डॉक्टर बी के सहनी जीएनएम अनीता कुमारी, गुंजन कुमारी,फुलवती कुमारी, पीवी बेला, स्वीटी कुमारी,पुजा कुमारी फर्स्ट, स्नेहा कुमारी, पुजा कुमारी सकेण्ड ,बिनीता कुमारी, रामेश्वरी प्रसाद, रवि कुमार, प्रेमजीत कुमार, बीसीएम विनोद कुमार, वरीय लिपिक संतोष कुमार झा, लेखापाल सिल्पी पाण्डे, के आलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button