जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस का हुआ आयोजन
24 नवंबर को भी जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान दिवस।
अधिक से अधिक युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें : जिला निर्वाची पदाधिकारी।
निर्वाचक सूची से सभी मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम विलोपित करने का निर्देश।
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। अर्हता तिथि 01.01.2025 के निमित्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन दिनांक 23.11.2024 एवं 24.11.2024 को किया जा रहा है।
विशेष अभियान दिवस के क्रम में सभी बी0एल0ओ0 द्वारा अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर निर्वाचकों से प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में दावे/आपत्तियाँ प्राप्त किया जा रहा है। जिलान्तर्गत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर बी0एल0ओ0 द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष अभियान दिवस के क्रम में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विशेष अभियान दिवस का प्रभावी आयोजन हो। उपस्थित बी0एल0ओ0 को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य कार्य करते हुए अधिक से अधिक युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें। साथ ही निर्वाचक सूची से सभी मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम विलोपित करने हेतु भी कार्रवाई करें।