सहायता ट्रस्ट एवं मजलिस उलमा वल उम्माह द्वारा गरीबों को उपलब्ध कराया रमजान किट – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मजलिस उलमा वल उम्माह द्वारा 80 किट एवं सहायता ट्रस्ट द्वारा बिहार रबीता कमेटी के माध्यम से 40 किट कुल 120 किट गरीबों, जरूरतमंदों एवं जरूरतमंद रोजेदारों के बीच वितरित किया गया। मजलिस उलमा के कार्यालय सचिव मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी ने बताया कि प्रत्येक किट की कीमत 1500 रुपये है। इसमें खजूर, चना, आटा, चावल, चना, तेल, चीनी, नमक, ब्रॉड बीन्स, बिस्कुट, सोयाबीन और अन्य खाद्य सामग्री शामिल है। कासमी ने बताया कि इस वर्ष नवादा शहर के विभिन्न मुहल्लों एवं गांवों जैसे नरहट, हिसुआ, सोन सिहारी, पकरी बरांवां, ज्यूरी, अकबरपुर , रोह, मरुई, सुंदरा, ननौरा आदि स्थानों पर वहां के संगठन पदाधिकारियों द्वारा वितरण किया गया। मजलिस उलमा वल उम्मह के सचिव प्रोफेसर अतीक अहमद ने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा से सुसज्जित करें। अपने बच्चों को धार्मिक बनने दें ताकि समाज बुराई से पाक हों।
मौलाना जहांगीर आलम कादरी उपाध्यक्ष ने कहा कि अपने लड़के-लड़कियों को स्कूल भेजें और उन्हें ज्ञान से लैस करें। बिहार सरकार शिक्षा के लिए पर्याप्त पैसा दे रही है।
मजलिस उलमा वल उम्माह जिलाध्यक्ष मौलाना वसी अहमद सलफी ने कहा कि हमें गरीबों की भूख और भोजन की कमी को दूर करने के साथ-साथ उनके प्रति आर्थिक सहायता और सहयोग की भावना विकसित करनी चाहिए।
इसे देखते हुए हर साल सहायता ट्रस्ट (बिहार रबीता कमिटी पटना के माध्यम से) और मजलिस उलमा वल उम्माह जिला नवादा द्वारा रमजान किट का वितरण किया जाता है।
मजलिस के महासचिव हाजी सनाउल्लाह ने उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने रमजान किट के लिए धन, श्रम, समय और सलाह का योगदान दिया।
रमजान किट वितरण कार्यक्रम के मौके पर अधिवक्ता मो.शमा अतहर, पूर्व वार्ड कमिश्नर सरफराज आलम, मौलाना अजमल कादरी, डॉ. अब्दुल वाहिद, मास्टर कमरुद्दीन आदि भी मौजूद थे।