
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के निमदा गांव में गांव के ही कुछ लोगों ने सुबोध कुमार के घर में घुसकर महिला समेत अन्य लोगों के साथ जमकर कुटाई कर दिया। जख्मी पावापुरी बिम्स में अब भी जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। बावजूद पुलिस कार्रवाई के बजाय समझौता का दबाव बना रही है। बताया जाता है कि 5/3/2025 की देर रात करीब 9 बजे बृजू तांती के छोटा लड़का मुकेश कुमार जिसका 2025 में टीचर ज्वाइनिंग होने वाला है, शंकर तांती का लड़का राहुल कुमार, सनी कुमार समेत उनके घर के लगभाग 10/12 महिलाएं मुंद्रिका तांती के घर में दरवाजा तोड़ कर घर में घुस कर मेरे सुबोध कुमार की मम्मी, पापा, बहन, भानजी को जितना हो सका उतना पिटाई किया कि उनके चेहरे का नैश हड्डी नाक के पास नस्स सभी चुनी चुनी हो गया। 2 दिनों तक बेहोश रही। सिरदला से नवादा से पावापुरी रेफर किया गया। पावापुरी से पीएमसीएच पटना रेफर किया लेकिन गरीब आदमी पटना नहीं जा सका तथा फिल्हाल नवादा में निजी अस्पताल में एडमिट है।
आरोपी बार-बार समझौता का दबाव बना रहा है। बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई आरंभ नहीं किये जाने से शेष परिजन दहशत के साये में जीने को विवश हैं। पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।