AdministrationState
एसडीओ की अध्यछता मे शांति समिति की बैठक आयोजित – नालंदा |

रवि रंजन |
बिहार शरीफ : अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ की अध्यक्षता में आगामी पर्व सरस्वती पूजा, शबे बरात एवं शिवरात्रि पर्व को लेकर आईसीसीसी भवन बिहार थाना कैंपस में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी माननीय सदस्यगण एवं संबंधित पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी पर्व सरस्वती पूजा एवं शबे बरात पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं पर्व के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया एवं इस संदर्भ में उपस्थित सदस्यों की समस्याओं एवं दिए गए सुझावों को सुनते हुए उसपर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर विसर्जन जुलूस लाइसेंस लेने से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।