राजद द्वारा कतरीसराय प्रखंड में मकर मेला सह मिलन समारोह आयोजित किया गया – नालंदा|

संतोष भारती |
कतरीसराय:– राजद द्वारा कतरीसराय प्रखंड में मकर मेला सह मिलन समारोह आयोजित किया गया इस दौरान अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा राजद प्रत्याशी अनिल महाराज के द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को दही चुरा का भोज के लिए परोसा गया। यह कार्यक्रम प्रखंड राजद कार्यालय कतरीडिह मैं दही चुरा भोज का किया गया । आयोजन सैकड़ो महिला एवं पुरुष दही चुरा भोज का लिया आनंद । तथा आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में राजद पार्टी को पूर्ण बहुमत से विधानसभा भेजने का वादा किया। वहीं मुख्य अतिथि राजद विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि राजद अध्यक्ष द्वारा किए गए वादे मां बहन योजना के तहत ₹2500 रुपए तथा दो सौ यूनिट बिजली फ्री वहीं दिव्यांग एवं विधवाओं के लिए ₹1500 पेंशन एवं वृद्ध व्यक्तियों के लिए 1500 पेंशन बेरोजगारी के लिए रोजगार तैयार किया गया वादे पूरे किए जायेंगें। साथ ही कहा गया इस बार अगर राजद पार्टी की सरकार बनती है तो राजद पार्टी अध्यक्ष के द्वारा यह बहुत सारी सुविधा बिहार के दिव्यांग, विधवा तथा बेरोजगारी के लिए रोजगार एवं बिजली 200 यूनिट मुफ्त दिया जाएगा । इस मौके पर
कतरी सराय प्रखंड प्रभारी राजू पासवान , महासचिव दिनेश चौधरी, एवं प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह तथा राजद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।