दो पैक्सों को टैग कर की जायेगी धान अधिप्राप्ति – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखंड के दो पंचायतों बलिया बुजुर्ग एवं भनैल लोदीपुर पैक्सों को पचरुखी एवं मलिकपुर नेमदारगंज में टैग कर किसानों से धान अधिप्राप्ति की जायेगी। जिलाधिकारी ने दोनों पैक्सों के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है।
विभागीय आदेश के बाद अब बलिया बुजुर्ग के किसान पचरुखी एवं भनैल लोदीपुर के किसान मलिकपुर नेमदारगंज में अपना धान बेच सकेंगे ।
बलिया बुजुर्ग के सात सदस्यों ने डीएम एवं डीसीओ को बकसंडा पैक्स में टैग कर धान अधिप्राप्ति करवाने से संबंधित आवेदन दिया था, लेकिन जिलाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष के आवेदन आलोक में बलिया बुजुर्ग को पचरुखी पैक्स में टैग कर दिया गया। पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार ने डीएम के आदेश का स्वागत किया है और कहा कि बलिया बुजुर्ग के किसानों को बकसंडा के बजाय पचरुखी में धान देना आसान होगा।
वैसे बता दें पूर्व अध्यक्ष की पत्नी नेहा कुमारी समेत सात सदस्य पैक्स सदस्य का चुनाव जीती है। अब कार्यकारिणी बनाने में इन्हीं सदस्यों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है जिससे उक्त पैक्स में कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पा रहा है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति भनैल लोदीपुर पैक्स की भी है।