रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में पुलिस की मिलीभगत अवैध शराब की तस्करी के साथ बालू का धंधा जारी है। समय समय पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली के वीडियो वायरल होते रहे हैं।
हद तो तब हो गयी जब गलती से पुलिस ने अपने ही थाने में कार्यरत दफ़ादार के ट्रैक्टर को व उनके पौत्र को चोरी की बालू के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब गलती का अहसास हुआ तब पहले मुक्त करने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी का अहसास होते ही मजबूरन प्राथमिकी दर्ज करने पर विवश होना।
मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जब्त किया।साथ ही ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी से अवैध उत्खनन कर सरकार के राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी। सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। इस दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर को दो किलो मीटर खदेड़कर जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हरदिया गांव निवासी रजौली थाना में पदस्थापित दफेदार रामोतार प्रसाद यादव के पौत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है।
जब्त ट्रैक्टर एवं गिरफ्तार युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के धारा 303(2) व 317(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बता दें इसके पूर्व थाना में कार्यरत पीएसआई द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है । इससे स्वत: प्रमाणित होता है कि रजौली थाना में भ्रष्टाचार चरम पर है बावजूद पुलिस अधीक्षक मौन साधे तमाशबीन बने हैं।