नगर निगम क्षेत्र के 355 बीपीएल परिवारों को पक्का मकान मिलना एक बड़ी उपलब्धि:गरिमा देवी सिकारिया – बेतिया |
नगर निगम महापौर ने 24 परिवारों को प्रथम, 9 को तीसरी और 7 परिवारों अंतिम किश्त का अपने कार्यालय कक्ष में सौंपा चेक,
आगामी 31 मार्च से पूर्व अपने अपने घरों का निर्माण पूरा कर लेने का महापौर ने किया अनुरोध
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम क्षेत्र के 40 बीपीएल परिवार के चयनित लाभुकों को सबके लिए आवास योजना के तहत विभिन्न किश्तों का समारोह पूर्वक भुगतान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनके विगत कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के कुल 355 बीपीएल परिवारों को पक्का छतदार मकान सरकारी आवास योजना की अनुदान राशि से बन गया है। आज भी 24 परिवारों को प्रथम, 9 को तीसरा और 7 लाभुक परिवारों को चौथा अर्थात अंतिम किश्त का भुगतान मैं कर पा रही हूं। उन्होंने प्रथम किस्त पाने वालों से आगामी 31 मार्च तक में अपने अपने घरों का निर्माण पूरा कर लेने का अनुरोध किया। इस मौके पर नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, सिविल इंजीनियर शाजिद सगीर, मो. शहजाद आलम, साहब अली आदि उपस्थित रहे।