डीएम ने लिया मृतक मजदूरों के आश्रितों का हाल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
देर रात जिले के सदर प्रखंड नवादा के स्टालिन नगर से ईंट भट्ठों पर काम करने जा रहे मजदूरों से भरी गाड़ी सिरनामा पुल के निकट वेना थाना जिला नालंदा में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी, जिसमें दो मजदूर एवं एक दो साल की बच्ची की मृत्यु हो गयी थी एवं कुछ लोग घायल हो गए थे।
इसी क्रम में आज श्री रवि प्रकाश जिला पदाधिकारी ने स्टालिन नगर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। जिला प्रशासन आपलोगों की सेवा में तत्पर है एवं जिला प्रशासन की तरफ से आपलोगों को हर सम्भव मदद किया जायेगा।
उन्होंने वहां के लोगों से सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा किया गया कि मनरेगा के तहत कितने लोगों को अबतक जॉब कार्ड मिला है, कितने भूमिहीन लोगों को बन्दोवस्ती की गयी है एवं इंदिरा आवास योजना से कितने लोग लाभान्वित हैं इस बारे में फिडबैक प्राप्त किया । जिला पदाधिकारी ने कहा कि मजदूरों का पलायन रोकने हेतु जिले में हर संभव प्रयास किया जायेगा एवं बच्चों की पढ़ाई एवं आवासीय स्कूल के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं के तहत पीड़ित परिवारों को लाभ दिया जायेगा।
श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि श्रम विभाग के द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए बिहार शताब्दी योजना एवं अन्य लाभ देना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कल्याण पदाधिकारी को भी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिया ।साथ ही अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ प्रभावित परिवारों तक पहुंचना सुनिक्षित करें।स्टालिन नगर में राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया,आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया है एवं जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रभावित परिवारों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।जिलाधिकारी ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि इन मजदूरों के पलायन को रोकने एवं उनके बच्चों की शिक्षा हेतु जागरूक करने का प्रयास करें।इस अवसर पर प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर एवं अंचल अधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।