जिलाधिकारी ने रजौली स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण – नवादा
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने पैक्स चुनाव 2024 के लिए रजौली स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया ।
पैक्स चुनाव 2024 प्रथम चरण दिनांक 26.11.2024 को जिले में पांच प्रखंडों में किया जायेगा जिसका 27 नवंबर 2024 को मतगणना होगी। जिसमें 04 प्रखंड का मतगणना रजौली इंटर विद्यालय में होगी जबकि 01 प्रखंड की मतगणना नवादा कन्हाई लाल साहू कॉलेज में होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर रजौली में स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना केन्द्र बनाया गया है। यहॉ पर चार प्रखंडों का गिनती होगा। यहॉ पर सुव्यवस्थित ढ़ंग से काउंटिंग कराने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रजौली, सिरदला, मेसकौर एवं गोविंदपुर प्रखंडों का मतगणना किया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव होगी और मतदान में भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं होगी । निष्पक्ष चुनाव और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार, डीसीएलआर प्रमोद कुमार, प्रभारी गोपनीय शाखा श्री राजीव कुमार ,कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार गिरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली संजीव कुमार झा, अंचलाधिकारी रजौली गुफरान मजहरी, नगर पंचायत स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।