रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर में पड़ोसियों की सजगता से एक घर में चोरी की वारदात होते-होते बच गई। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया में बेखौफ चोर एक बंद घर देख घर के अंदर आ धमके। पड़ोस में बंद पड़े घर में लाइट जलता देख पड़ोसी को शक हुआ। पड़ोसी गुड्डू कुमार ने शोर मचा दिया, जिससे कुछ ही देर में आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए, जिससे चोरों को भागने का मौका नहीं मिला।
चोर कमरे में पलंग के अंदर बने बॉक्स मे लेट गया। पड़ोसियों ने दो चोर को घर में पलंग से ढूंढ निकाला और चोरों को पकड़ कर बंधक बना कर इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। उसके अन्य साथी मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
गृह स्वामी की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़कर चोरी की नीयत से घर में घुसने के उन दोनों युवक पर आरोप हैं।
नगर थाना की पुलिस ने आरोपी दोनों चोरों के पास से एक चाकू और एक लोहे का रॉड बरामद किया है। पुलिस दोनों चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
गिरफ्तार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले के प्रमोद कुमार उर्फ भोला सिंह का पुत्र अतुल कुमार और उपेंद्र यादव का पुत्र रजनीश कुमार शामिल है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित गृहस्वामी चंदन कुमार अपने घर बंद कर शादी समारोह में गए हुए थे।