AdministrationState
आयुक्त सह लोक प्रहरी के द्वारा मुखिया को पदमुक्त की अनुशंसा ठंडे बस्ते में – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
लोक प्रहरी सह आयुक्त मगध, गया द्वारा जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र बकसंडा पंचायत मुखिया को पदमुक्त व पंसचिव के विरुद्ध प्राथमिकी व विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा को अबतक ठंडे में पड़ा है। अनुसंशा से संबंधित पत्र पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव को पत्रांक 3889 दिनांक 03/07/2024 को भेजा गया है। ऐसे में मुखिया की मनमानी बढ़ती जा रही है।
बता दें मुखिया व पंसचिव द्वारा सरकारी नियम के विरुद्ध राशि की निकासी करा ली थी। जांचोपरांत मामले को सही पाकर डीएम ने मुखिया को पदमुक्त व पंसचिव के विरुद्ध प्राथमिकी व विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा आयुक्त से की थी।
आयुक्त की अनुसंशा के बावजूद अबतक राज्य स्तर से कार्रवाई नहीं किये जाने से मुखिया की मनमानी बढ़ती जा रहा है। दूसरी ओर सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावे की पोल खुलने लगी है।