AdministrationCrimeState
अंग्रेजी शराब कारोबारी को थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने ईंट भट्ठा के निकट खदेड़ कर गिरफ्तार किया – नालंदा |

रवि रंजन |
कतरीसराय: मंगलवार को पूर्व से फरार चल रहे अंग्रेजी शराब कारोबारी को थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने गुप्त सूचना पर मायापुर व लाल बिगहा गांव के समीप ईंट भट्ठा के निकट खदेड़ कर गिरफ्तार किया !
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यम तीवारी ने बताया कि विगत दिपावली के एक दीन पूर्व दिनेश गराय उर्फ दिना के कतरीसराय स्थित मकान में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखने तथा बेचे जानें की सुचना मिली थी। पुलिस द्वारा छापेमारी के क्रम में उसके घर से 46 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था । उस समय पुलिस को चकमा देकर उक्त आरोपी फरार हो गया था । आज भी वह एक बोतल शराब लेकर होम डिलीवरी करने जा रहा था । पुलिस को देखकर शराब की बोतल फोड़कर भागने लगा । इसी क्रम में पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जायगा !