1456.56 करोड़ की लागत से 34 उप स्वास्थ्य केदो का मंत्री श्री पाण्डे ने फीता काटकर किया – पूर्णिया ।

संतोष कुमार ।
जिला औषधि भंडार 245 लाख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बी कोठी 769 लाख की स्वीकृति अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयागंज 130 लाख की स्वीकृति अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर 130 लाख की स्वीकृति मातृ नवजात शिशु देखभाल इकाई बनमनखी 116,94 करोड़ की स्वीकृति जिला में 8 विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कल्याण केंद्र का निर्माण कार्य 407.04 लाख की स्वीकृति हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नवाबगंज बायसी, हेल्थ बेलनेस सेंटर बायसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर बनगम, हेल्थ वेलनेस सेंटर सिमलबारी वायसी हेल्थ वेलनेस सेंटर खटिया वायसी हेल्थ बेलनेस सेंटर
धारा वायसी हेल्थ वेलनेस सेंटर वायसी हेल्थ वेलनेस सेंटर वायसी हेल्थ वेलनेस सेंटर डगरूआ हेल्थ वेलनेस रूपौली, हेल्थ वेलनेस सेंटर रूपौली, हेल्थ वेलनेस सेंटर बलिया, रुपौली हेल्थ वेलनेस सेंटर डुमरी रुपौली, हेल्थ वेलनेस सेंटर रामपुर परिहर नैनी रुपौली हेल्थ वेलनेस सेंटर तुषार रुपौली हेल्थ वेलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर बड़हरा कोठी, हेल्थ वेलनेस सेंटर दुर्गापुर भवानीपुर, हेल्थ वेलनेस सेंटर भवानीपुर, हेल्थ वेलनेस सेंटर जलालगढ़ ,बनमनखी हेल्थ बिजनेस सेंटर बोहारा बनमनखी हेल्थ बिजनेस सेंटर रिजाव गंज बनमनखी, हेल्थ सेंटर हरिमूढी बनमनखी, हेल्थ वेलनेस सेंटर कई बनमनखी हेल्थ वेलनेस सेंटर धरहरा बनमनखी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पिपरा बनमनखी, हेल्थ वेलनेस सेंटर लखनपुर कसबा हेल्थ वेलनेस सेंटर मोहनी कसबा हेल्थ वेलनेस सेंटर वाचगोवा कसबा हेल्थ वेलनेस सेंटर बसंतपुर कसबा हेल्थ वेलनेस सेंटर कमालपुर कसबा हेल्थ वेलनेस सेंटर कसबा हेल्थ वेलनेस सेंटर जलालगढ़, हेल्थ वेलनेस सेंटर रसौली जलालगढ़, हेल्थ वेलनेस सेंटर बसगढा श्रीनगर को मिली सौगात कहा स्वस्थ और समृद्ध बिहार को पुर्ण करने लक्ष्य की ओर मुख्य मंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में 15 .52 करोड़ की लागत से पूर्णिया जिला अंतर्गत धमदाहा अनुमंडल के बी कोठी प्रखंड परिसर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 22.76 करोड़ की लागत से अन्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचनाओं का शिलान्यास बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं विधि विभाग मंत्री मंगल पांडे ने किया। पूर्णिया जिला अंतर्गत 1456.56 करोड़ की लागत से 34 उप स्वास्थ्य केदो का मंत्री श्री पाण्डे ने फीता काटकर किया।
गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय बरहरा कोठी परिसर में लोगों को संबोधन किया गया मौके पर विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाकर स्वास्थ्य मंत्री एवं अन्य विधायकों का स्वागत किया। मंच पर
रूपौली विधायक शंकर से बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ॠषि कसबा विधायक अफवाह आलाम पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका अख्तारुल अहमद सहित अन्य विधायक मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा पूर्णिया जिला अंतर्गत 15,52 करोड़ की लागत से 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया है। 22.76 करोड़ की लागत से और स्वास्थ्य आधारभूत संरचनाओ का शिलान्यास किया गया इसके अलावा पूरे जिला में अन्य विधान सभा प्रखंड के 34 उप स्वास्थ्य केंद्रो का शिलान्यास किया गया है। जो 3 महीना में बनकर तैयार हो जाऐगा चौथे महीने में इसका उद्घाटन करने पूर्णिया आऊंगा ।उन्होंने लोगों को अभिवादन एवं संबोधन करते हुए कहा बिहार नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वस्थ एवं समृद्ध बिहार जो बनाने का लक्ष्य रखा है उसके तहत हर जिला में उप स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों का निर्माण एवं उसमें तकनीकी सुविधापूर्ण व्यवस्था अल्ट्रासाउंड एक्स रे मशीन ईसीजी अन्य उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मैं मानता हूं कि कुछ अस्पतालों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है उसके लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए व्यवस्था की जा रही है उन्होंने कहा पूरे बिहार के अस्पतालों में 151 प्रकार की दवाइयां मिलती है विगत चार महीना के बाद 240 से अधिक प्रकार की दवाइयां आपके अस्पताल,उप स्वास्थ्य केदो में निशुल्क में दी जाएगी। पूरे भारत में बिहार पहला राज्य है जहां 151 प्रकार की दवाइयां निशुल्क दी जाती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से मुझे स्वास्थ्य विभाग का जिम्मेदारी सौपा गया है उस कार्य को कर रहा किया हुॅ। धमदाहा,बनमनखी, रुपौली, तीन विधानसभाओं के लगभग 8 से 10 लाख लोगों का ईलाज स्वास्थ्य केंदो में सभी प्रकार की उपकरण सुविधा के साथ चिकित्सीय सुविधा मिलेंगी इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही कमी नहीं मिलेगी गारंटी साथ आप लोगों को बीच बोल रहा हूं। पूरे बिहार में गरीबी लोग अपने परिवार एवं बच्चों का इलाज सही ढंग से नहीं कर पाते थे आयुष्मान कार्ड के जरिए पूरे भारत के किसी भी किसी भी अस्पताल में 5 लाख तक का ईलाज कर सकते हैं।