शादी समारोह में फायरिंग करने वाले वीडियो कि होगी जांच – धमदाहा / पुर्णिया |
रवि रंजन |
शादी समारोह में हाथ में पिसटल लहराते हुए फायर करने का वायरल हो रहे वीडियो के मामले में पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया है। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर मनीष राय नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मनीष राय के हाथ में गण लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं। वायरल हो रहा है वीडीयो की जांच करवाई जा रही है जांच के दौरान शादी समारोह स्थल एंव जिस गन से फायर होने का वीडियो वायरल उसकी भी जांच की जाएगी। मसलन अगर वह खिलोना गण है तो उसकी खरीदारी कब हुई है तथा उसकी रसीद कहां है। किस माध्यम से वह गन प्राप्त हुआ है। शादी के दौरान गण को लहराते हुए फायर करने के पीछे उद्देश्य क्या था। थाना पर जांच के दौरान फायर कर भी जांच करवाया जाएगा। तत्पश्चात इस मामले में जांच करने के पश्चात ही किसी प्रकार कि कार्रवाई करना श्रेयकर होगा। जांच के दौरान मामला सत्य पाए जाने धारा 25 (9) के तहत कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक आईडी गन लहराते हुए फायर करने का वीडियो अपलोड करने वाले मनीष राय की पहचान कर ली गई है।