रवि रंजन ।
अस्थावां : नालंदा ज़िला के अस्थावां थाना पुलिस ने उगावां गांव में छापेमारी कर एक फ्रॉड को गिरप्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी उगावां गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद है जिसके घर से चार मोबाइल, तीन पासबुक, एक चेकबुक और 12,400 रुपये नगदी बरामद किया गया है । शातिर अपराधी लोगो को एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन के जरिये ठगी करता था एवं नौकरी देने का झांसा देकर, बेरोजगार युवकों से ठगी कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ व मोबाइल की जांच के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
इस संबंध में अस्थावां थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया पर प्ले ब्वॉय की नौकरी का विज्ञापन प्रसारित कर बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रहा था। इसके अलावा शातिर एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन प्रसारित करता था। इसके तहत होटल में लड़की उपलब्ध कराने का झांसा दे लोगों से ठगी करता था। इसकी सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियो के द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसके बाद ये सफलता हाथ लगी है ।