घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से सड़क पर छाई बिरानगी – नालंदा |
संतोष भारती |
कतरीसराय : वहीं घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के साथ पछुआ हवा के झोंके ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं पशुओं व पक्षियों पर भी बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है । वहीं दैनिक मजदूरी पर आश्रित रहने वाले गरीबों का जीना मुश्किल गया है । इस हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड में प्रशासनिक स्तर पर अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया है। ये लापरवाही ने हालात और बदतर बना दिए हैं। चौक-चौराहों पर सरकारी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गरीब तथा बेघर लोग रातें जागकर काटने को मजबूर हैं। भीषण ठंड से बचने के लिए एकमात्र सहारा सरकारी अलाव था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यह सुविधा पूरी तरह से नदारद है। ठंड का असर इतना अधिक है कि शाम 6 से 7 बजे तक बंद हो जाता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग ठंड से बचाव होता रहे ।