Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
CrimeState

गौनाहा थाना अंतर्गत लूट की घटना निकली झूठी- बेतिया।

फाइनेंस कमी द्वारा छुपा कर रखा गया 40390/रु. बरामद

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। थाना अध्यक्ष को फाइनेंस कमी द्वारा सूचना मिली की भारत फाइनेंस के कर्मी पवन कुमार पिता सुनील कुमार साकीम जमुनापुर चौक थाना पटखौली जिला पश्चिमी चंपारण बगहा के द्वारा क्षेत्र से पैसा कलेक्शन कर कार्यालय लौट रहे थे तो गौनाहा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौक से करीब 500 मीटर पहले उजला रंग का अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तो अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा पवन कुमार का बाइक रोककर पिस्तौल का भयदिखाकर सैमसंग कंपनी का टैबलेट, बायोमेट्रिक मशीन, मोटरसाइकिल की डिकी में रखा 40390 रूपया लूट लिया गया है। लूट की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में तकनीकी शाखा एवं गौनाहट थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर जाकर पवन कुमार से पूछताछ किया गया। प्रथम दृश्य सूचना देने वाले कुर्मी पवन कुमार द्वारा बताया जा रहा घटना संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसकी पुष्टि फाइनेंस के शाखा पदाधिकारी द्वारा भी की गई इस संबंध में शाखा प्रभारी हरिशंकर पाल के आवेदन के आधार पर गौनाहा थाना कांड संख्या 184/24 दिनांक 25.12.24 अंकित कर पवन कुमार द्वारा गबन के उद्देश्य से छुपा कर रखा गया पवन कुमार के निशान देही पर 40390/00रू एवं टब बरामद किया गया है। पवन कुमार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!