एसडीओ के तेवर से खुश हुये फुटपाथी व ठेला बिक्रेता – नवादा ।
अवैध चूंगी वसूलते सरकारी शिक्षक गिरफ्तार
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के रजौली नगर पंचायत बाजार में जिला परिषद द्वारा निर्धारित सरकारी दर से ज्यादा चूंगी की अवैध वसूली मामले में रजौली पुलिस ने बजरंगबली चौक से रंगेहाथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रजौली बाजार निवासी रामेश्वर ठाकुर के पुत्र शंकर ठाकुर के रूप में हुई है।
इस बावत रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि फुटपाथी विक्रेता,त्वरित सब्जी विक्रेता द्वारा लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और शनिवार की सुबह रजौली बाजार में माइकिंग कर व्यवसायियों से अपील की गयी है कि आप सभी व्यवसायी बिना किसी डर के निर्भीक होकर अपना-अपना व्यवसाय करें और जिला परिषद नवादा द्वारा निर्धारित सरकारी दर के आधार पर ही चूंगी दें।
अगर कोई गुंडा तत्व आपलोगों को परेशान करे तो इसकी सूचना तुरंत दें। ऐसे लोगों के विरुद्ध तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति टेंडर लिए हैं, वो जिला परिषद द्वारा निर्धारित स्थान पर बजाप्ता बोर्ड और काउंटर लगाए और चूंगी वसूलने वाले लोगो को आईकार्ड निर्गत करें। अगर निर्धारित स्थान और निर्धारित दर से ज्यादा चूंगी की वसूली की जाएगी तो आप लोगों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगीएवंए
एसडीओ द्वारा इस कार्रवाई से फुटपाथी दुकानदार और सब्जी बेचने वालों ने राहत की सांस ली है।
उन्होंने बताया कि ठेला, फुटपाथ विक्रेता और झुग्गी बनाकर फूल का व्यवसाय करने वालों से 7 रुपये प्रतिदिन की दर से चूंगी ली जाए और मछली विक्रेता, सब्जी विक्रेता और गुमटी लगाए हुए व्यवसायियों से 13 के दर से चूंगी ली जाए। अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी दर से ज्यादा चूंगी लेने का प्रयास किया तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारों की माने तो अवैध चूंगी की वसूली करते गिरफ्तार शंकर ठाकुर सिरदला प्रखंड केवल बड़गांव पंचायत के चोरा नवादा प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं और विद्यालय ना जाकर अवैध चूंगी वसूली का कार्य में संलिप्त था।
मौके पर अंचल अधिकारी गुफरान मजहरी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।