AdministrationState

आकांक्षी जिला अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा बैठक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

संयुक्त सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण-सह-केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला नवादा श्री रवि शंकर (भा.प्र.से.) एवं जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आकांक्षी जिला अन्तर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम पदाधिकारी योजना के द्वारा पीपीटी के माध्यम से आकांक्षी जिला अन्तर्गत सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
संयुक्त सचिव ने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में लागातार सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आकांक्षी जिला के मानकों में सुधार को लेकर सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश संयुक्त सचिव द्वारा दिया गया।
इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को क्रियान्वित योजनाओं का उचित पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के लिए आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण अनाज को उपयोग में लायें।
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा बताया गया कि जिला में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन प्रबंधन, कुशल युवा कार्यक्रम, जीविका, कौशल विकास केन्द्र आदि के माध्यम से बेहतर काम किये जा रहे हैं। उन्होंने नवादा जिला में चल रहे आकांक्षी जिला अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।
संयुक्त सचिव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कहा कि यदि राशन में किसी भी तरह का शिकायत हो तो कम्पलेन करें। लाभुकों को राशन ससमय वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि धरातल पर योजनाओं का उचित क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका क्रियान्वयन आमजनों के हित के लिए अति आवश्यक है। ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन किये जायेंगे।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समुचित कार्य प्रारूप तैयार किया जाय ताकि योजनाओं का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें योजनाओं के माध्यम से सीधे रूप से लाभान्वित किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा संयुक्त सचिव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी योजना, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीआईओ एनआईसी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button