रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में अपराध व अपराधियों का बोलबाला है। ऐसा पुलिस व अपराधियों- माफियाओं के साथ सांठगांठ के कारण हो रहा है। सिरदला पुलिस द्वारा पैक्स प्रत्याशी विशेष के पक्ष में दूसरे प्रत्याशी के घर पर दुर्व्यवहार व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी का वायरल वीडियो इसका ज्वलंत उदाहरण है।
सोशल मीडिया के साथ एसपी से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ता जा रहा है।
ताज़ा मामला जिले
के पकरीबरावां प्रखंड के कवला गांव की है । हथियारों से लैस बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष नवल-किशोर सिंह उर्फ बब्लू व उनके चेहरे भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। अध्यक्ष तो बाल-बाल बच गए लेकिन चेहरे भाई के कमर गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घायल युवक की पहचान गोपाल कुमार पिता दीलिप सिंह के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि गोपाल अपने दोस्त व चाचा के साथ गांव में घूम रहा था, तभी अचानक फायरिंग कर दी गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गोली क्यों मारी गई इसके बारे में किसी को कोई पता नहीं है। किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। गोलीबारी की घटना के बाद इलाका में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा इस मामला की जांच आरंभ कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है।
बता दें घायल युवक का चचेरा भाई वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष है। पुलिस इस पहलू को भी जांच में शामिल कर रही है। घटनास्थल से खाली खोखा व जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।