Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

नालंदा जिले के वेन प्रखंड के अरांवा पंचायत में आम सभा का आयोजन – नालंदा |

रवि रंजन |

वेन : नालंदा जिले के वेन प्रखंड के अरावाँ पंचायत में मंगलवार को आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पंचायत की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, नली-गली योजना, राशन कार्ड वितरण, और अन्य जनहितकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर गहन विमर्श किया गया।आम सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सुषमा देवी ने की। उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह और पंचायत सचिव ने भी सभा में भाग लिया। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रही और अपनी समस्याओं को मुखरता से सामने रखा।
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों की सूची को लेकर सवाल किए और योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की। साथ ही नली-गली योजना के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराने की बात भी उठाई गई। राशन कार्ड से वंचित परिवारों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की।
मुखिया सुषमा देवी ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर हरसंभव प्रयास किया जाएगा ताकि सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके। पंचायत सचिव ने भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की।इस मौके पर ग्रामीणों ने पंचायत के विकास कार्यों के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया। सभा के अंत में पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करने और उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।आम सभा में उपस्थित लोगों ने पंचायत स्तर पर ऐसे आयोजन को सराहा और नियमित अंतराल पर ऐसी बैठकों की मांग की ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!