डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने किया कुंज पंचायत में संचालित योजनाओं की जांच, दिया निर्देश – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर श्री राजकुमार सिन्हा एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने रोह प्रखंड के कुंज ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण में प्रमुख रूप से पंचायत सरकार भवन निर्माण, यात्री शेड निर्माण और सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन पर फोकस किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय और पोस्ट ऑफिस का संचालन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। साथ ही, पंचायत सरकार भवन के पास सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्टेज 2 में योजना शुरू करने का निर्देश दिया गया। यह पहल गांववासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों, ब्रेडा जेई और डीपीआरसी कर्मियों के साथ बैठक की, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई:-*1. सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन:- सोलर स्ट्रीट लाइट्स के प्रभावी ढंग से स्थापना की योजना को अंतिम रूप दिया गया। यह पहल रात के समय गांवों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाएगी।2. पंचायत सरकार भवन का निर्माण और संचालन:- पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए, साथ ही इन भवनों में पुस्तकालय और पोस्ट ऑफिस जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं का संचालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
3. नल जल योजनाओं की स्थिति:- पंचायतों में चल रही नल जल योजनाओं के अनुरक्षक मानदेय भुगतान और लंबित विद्युत विपत्र भुगतान की समीक्षा की गई। इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की बात कही गई।
4. सात निश्चय मद से योजनाओं का क्रियान्वयन:- सात निश्चय मद से संबंधित योजनाओं के संदर्भ में असमायोजित अग्रिम राशि पर विशेष ध्यान दिया गया।
5.अन्य योजनाओं की समीक्षा:-विभिन्न अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए उन्होंने निर्देश दिया।