बाल विवाह के विरूद्ध दिलाई जायेगी शपथ – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान दिनांक 27.11.2024 से शुभारंभ किया जायेगा। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा अमरनाथ कुमार ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत के अन्तर्गत बाल विवाह को समाप्त करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह के विरूद्ध दिनांक 27.11.2024 को शपथ दिलाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है जो सीधे तौर पर लड़कियों और लड़कों के जीवन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरे में डालकर उनके भविष्य की संभावनाओं को सीमित करता है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 देश भर में लागू है, जिसके तहत् 18 वर्ष से कम आयु की लड़कियों एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़कों की शादी निषेध है और इनका उल्लंघन करने पर दो साल की जेल या एक लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा का प्रावधान है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का प्रारंभ दिनांक 27.11.2024 से किया जा रहा है, जिसके तहत देश भर में बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर जागरूकता के माध्यम से अंकुश लगाने का कार्य किया जायेगा। इसके सफल कार्यान्वयन हेतु सभी विभागों के पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं, अस्पतालों के शिक्षकों एवं चिकित्सा कर्मियों/अधिवक्ताओं एवं पुलिस कर्मियों सभी को बाल विवाह मुक्त भारत संबंधी शपथ दिलायी जायेगी। प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई डॉ0 राजकुमार सिंहा ने बताया कि बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सभी कार्यालयों में शपथ दिलायी जायेगी एवं अधिकारीगण, कार्मिको एवं स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
शपथ पत्र:- बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इसलिए, मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि …
1. मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूँगा/करूँगी।
2. मैं सुनिश्चित करूँगा/करूँगी कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न हो।
3. मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूँगा/दूँगी।
4. मैं सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूँगा/करूँगी और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूँगा/करूँगी।