CrimeState

चार दिनों से गायब बच्ची का नहीं मिला सुराग, डॉग स्क्वाड और पुलिस टीम के छूट रहे पसीने – नवादा |

एसपी ने चलाया सर्च अभियान ,स्टेशन से लेकर एक -एक घर की ली तलाशी

 रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के नरहट थाना क्षेत्र से रहस्मय तरीके से गायब 05 वर्षीय बच्ची का चार दिन बीत जाने के बावजूद सुराग नहीं मिला है। ऐसे में परिजन काफी परेशान और चिंतित है।
जिला प्रशासन पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड भेजकर लगातार सर्च अभियान चलाकर बच्ची की खोजबीन में जुटी हैं ,लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली है।
एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में छोटी पाली गांव के हर घरों की तलाशी लिया है। स्थानीय तिलैया जंक्शन पर पदस्थापित जीआरपी का सहयोग लिया गया। . पुलिस बारीकी से हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जतायी जा रही है और किसी अनहोनी को लेकर काफी परेशान हैं।
बता दें कि 01 जनवरी को पुलिस को बच्ची की लापता होने की सूचना मिली ,सूचना मिलते हीं पुलिस हरकत में आयी और पुलिस टीम डॉग स्क्वाड की टीम के साथ घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी है।
बच्ची की बरामदगी के लिए दिया जाएगा धरना : -स्थानीय नेता व पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने पुलिस प्रसाशन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए अनिश्चित कालीन धारणा देने की बात कहे हैं। उन्होंने कहा जिला और स्थानीय पुलिस प्रशासन निष्क्रिय है , चार दिन बीत गए ,लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिलना नवादा पुलिस की विफलता व सूचना तंत्र का कमजोर होना दर्शाती है।


बच्ची कहाँ गयी और कैसे गयी यह प्रश्नचिंह बना हुआ है। कंपकंपाती ठंड में बच्ची- किस हाल में होगी यह सोचकर परिजन के हिम्मत टूट रहे हैं। हालांकि समाजसेवियों और स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को हिम्मत और साहस दिया जा रहा है।
बता दें कि घटना जिले के नरहट थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र हिसुआ के छोटी पाली गांव की है,जहां से 05 वर्षीय बच्ची सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी पिता शिवशंकर सिंह गायब है।
काव्या अपने ननिहाल छोटी पाली में थी ,जहां वह घर के बाहर खेल रही थी ,तभी बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे से रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गयी। लापता बच्ची काव्या का घर पकरीबरावां थानाक्षेत्र के असमा ग्राम है , वह अपना नानीघर छोटी पाली आयी हुई थी । बच्ची के नाना राजेश कुमार ने बताया बच्ची अचानक गायब हो गयी है । उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि किसी अपराधी द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिया गया होगा। हालांकि अभी तक उन्हें अपहरण होने का किसी प्रकार का सूचना या जानकारी नहीं मिला है। घटना के बाद परिजन काफी परेशान है । बुधवार की दोपहर से लेकर शनिवार की सुबह तक काफी खोजबीन किया ।सभी रिश्तेदारों एवं सगे -संबंधियों के यहां भी पता किया ,लेकिन कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली।
बच्ची के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा थाना को दिया गया , जिसके बाद रजौली डीएसपी और थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले पूछताछ और जानकारी लिया। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। बच्ची की बरामदगी को लेकर आसूचना और आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है। छोटी पाली गांव के हर घरों की तलाशी ली जा रही है। तिलैया जंक्शन पर तैनात जीआरपी का भी मदद लिया जा रहा है । जल्द हीं बच्ची की बरामदगी की जाएगी . पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button