रवि रंजन ।
नूरसराय : नालंदा ज़िला के नूरसराय के डोइया गावँ में एक बच्चे की पहले पैर की उंगली काटी उसके बाद गला रेत कर हत्या कर पुआल से छिपा दिया ।
मामला नालंदा ज़िले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव की है जहाँ 5 साल के बच्चे का शव मिलने से गावँ में सनसनी फैल गई।
घटना के संबंध में मृतक के नाना सोनू पासवान ने बताया की 2 बजे के बाद से ही 5 साल का दीपांशु कुमार अपने घर के पास खेल रहा था बहाँ से गायब हो गया था। गायब होने के बाद परिजन तथा ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की पर कही पता नही चल पाया जिसकी सूचना पुलिस को भी दी । परिजन शाम में किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। जिसके बाद गर्मियो को सूचना मिली कि एक बच्चे का शव लावारिश पड़ा है सूचना पाकर परिजनों ने जाकर बच्चे की पहचान की , तथा बच्चे के नाना सोनू ने बताया कि किसी से पुरानी दुश्मनी है या नही हम नही जानते हमे किसी से दुश्मनी की बात पता नही है , बच्चे की हत्या की गई है , बच्चे की उंगलियां कटी हुई तथा गला रेत हुआ है और पास में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। गांव के ही कुछ दूरी पर टावर के पास पुआल की ढेर में दीपांशु कुमार के शव को ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद हम सब बहाँ गए। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर नालंदा के एसपी भारत सोनी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दे आगे की करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिए है ।
वही इस मामले में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एफएसएल तथा डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है।