CrimeState

उपद्रवियों द्वारा दूधी भीत्ता में तोड़फोड़ कर की आगजनी – धमदाहा / पूर्णिया |

संतोष कुमार |
धमदाहा थाना क्षेत्र के कुआंरी पंचायत के दूधी भीत्ता गाँव मे सैकड़ों उपद्रवियो के द्वारा घर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की घटना सामने आया है आगजनी की घटना में फुस के घर व कामत जलाने की बात बताई जा रही है तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है तो वहीं अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया |


इस सम्बन्ध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि दूधीभीत्ता गाँव मे तोड़फोड़कर आगजनी की घटना हुई है जिसमे दूधीभीत्ता निवासी सराफत अंसारी ,सैयद अंसारी व हमीद अंसारी के घर जला है उन्होंने बताया पीड़ित के परिजनों द्वारा बताया गया कि सोमवार को सैकड़ो की संख्या में अज्ञात उपद्रवियो द्वारा तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया है धमदाहा थानाध्य्क्ष ने बताया कि सूचना पाकर मीरगंज व भवानीपुर थाना भी मौके पर पहुंची उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा
इस संबंध में एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि दूधीभीत्ता में आगजनी एवम घर तोड़फोड़ की बात सामने आई है एतिहात के तौर पर घटनास्थल पर दो दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है
क्या है मामला
बताते चलें कि बीते 31 दिसम्बर को धमदाहा थाना क्षेत्र के दूधीभीत्ता निवासी
मो मोकबिल अंसारी के पुत्र मो मोजिम अंसारी द्वारा बरदेला की एक युवती के अपहरण किए जाने को लेकर धमदाहा थाना में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद 8 जनवरी को धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अपहृत हुई युवती को बरामद कर लिया गया है जिसे 164 के बयान हेतु भेज दिया गया है जिसके बाद लड़का व लड़की को साथ रहने की इजाजत कोर्ट द्वारा दिए जाने की बात सामने आई है
तो वही आगजनी की घटना के बाद पीड़ित मोबिना बीबी ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि यह उन्ही लोगो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया प्रतीत होता है तो वहीं घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ सन्दीप गोल्डी घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच पडताल की इस सम्बन्ध में एसडीपीओ सन्दीप गोल्डी ने बताया कि पिछले दिनों प्रेम प्रसंग में घर से गायब हुए लड़का लड़की के बाद इस आगजनी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button