अयोध्या के मणि पर्वत से जुड़ी है भगवान राम की यादें,सावन को खास बनाती है झूला समारोह- अयोध्या ।
सृष्टि कृष्णा ।
अयोध्या : भोलेनाथ का प्यारा माह सावन है.यह सच है कि दुनिया पड़ी रहती है शिव के पीछे लेकिन यह भी सच ही है कि शिव अपनाआराध्य भगवान श्री राम को ही
मानते हैं। ऐसे में सावन माह में
अयोध्या कैसे पीछे रहे।मान्यता है कि अयोध्या स्थित मणि पर्वत पर भगवान श्री राम अपने प्रियजनों के साथ झूले का आनंद,सावन में माह में लेते थे तभी से शिव पूजन के साथ श्री राम की आराधना के बाद झूलनोत्सव का आयोजन बड़े ही मनोयोग का साक्षी बन सका।
बीते वर्षों में तिवारी मंदिर की शान के साथ में मणि पर्वत पर वहां के महंत ने अयोध्या में झूले का आयोजन भक्तों के सहयोग से करना प्रारंभ किया तो वह उत्सव बन, आज सभी मंदिरों की शान बन गई है।
जारी सावन माह केहरियाली तीज उत्सव पर अयोध्या धाम के मणि पर्वत पर बड़े ही मनोयोग से झूलन की शुरुआत दीपकजलाने के बाद शुरू किया गया।दीपदान अयोध्या धाम के मेयर श्री गिरीश पति तिवारी द्वारा किया गया जिसका समर्थन कमी महानुभावों कौशल्या नंद गोवर्धन मिश्र, महंत महेश योगी तथा अन्य ने किया। झूलनोत्सव की छटा सेअन्य मंदिरों में भी भक्तों ने लाभउठाया।
इससे पूर्व अयोध्या धाम दर्शन करने पटना से पहुंचे अनुरंजन कुमार, महेश कांत झा, अखिलेश शर्मा, अरूण सिंह, श्याम सुंदर पाठक,रत्नेश कुशवाहा आदि ने पंडित गणेश कांत झा के नेतृत्व में वहां की भव्यता -दिव्यता की चर्चा की एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ढ़ेरों साधुवाद दिया।गर्मी से बेहाल होने के बावजूद भगवान का दर्शन पूजन का लाभ लोगों ने उठाया।अयोध्या धाम की इस अविस्मरणीय यात्रा का आनंद सभी को आंतरिक सुख दे गया।
राम भक्त अनुरंजन कुमार ने बताया कि जिस रूप से वर्तमान समय में अयोध्या धाम विकास की रुपरेखा तैयार किया गया है उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई के पात्र हैं। दैवज्ञ शिरोमणि पंडित गणेश कांत झा ने आम लोगों से निवेदन स्वरूप अयोध्या धाम जा कर जीवन धन्य करने का आग्रह किया।
,