तृतीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त – नवादा |
संतोष भारती |
कतरीसराय : तृतीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहा। पुलिस प्रशासन भी बीएनएसए कि धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया के दौरान निषेधाज्ञा लागू किया था। कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफल भी रहे। बताते चलें कि सभी मतदान केन्द्रों पर पैक्स निर्वाचन 2024 में मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के ग्यारह मतदान केन्द्रों पर सचिव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार पटना की अधिसूचना संख्या 1871 द्वारा निर्धारित । मतदान सुबह 7 बजे से 4:30 अपराह्न तक संपन्न कराया है। वहीं मतदान के दिन अभ्यर्थीयों या उसके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने या प्रलोभन देने तथा मतदान केन्द्रों पर भीड़ भाड़ करने व मतदाताओं को प्रभावित करने कि संभावना जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर आस पास के 200 मीटर कि परिधि में किसी भी तरह का सभा, वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ अग्नेयास्त्र लाठी भाला गड़ासा या मानव शरीर के लिए घातक हथियार लाने ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था। सभी मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ व शांति पूर्ण वातावरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया । थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी निर्धारित अवधि में सघन गस्ती कर रहे थे। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। पैक्स चुनाव के बिसम परिस्थितियों में सरलता पूर्वक संपन्न कराया गया है विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी सक्रिय रहे । संध्या 4 : 30 बजे शान्ति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ । जबकि पैक्स चुनाव में मतदान का प्रतिशत 55% रहा कटौना पैक्स तथा दरवेशपुरा पैक्स में मतदाताओं कि लम्बी कतार लगी रही।